Thursday, 16 June 2011

दैनिक भास्कर-16.6.2011


दैनिक भास्कर (शेखावाटी), सीकर-16.6.2011
पेज नम्बर-6

स्वयंसेवकों ने सीखी कला भागवत ने दिया व्याख्यान

       सीकर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने प्रवास के तीसरे दिन बुधवार को सांवली रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित राज्यस्तरीय संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवकों को विभिन्न विषयों पर बौद्धिक दिया। इस दौरान वे स्वयंसेवकों के साथ शाखा में भी शामिल हुए। इसके बाद शाम को संघ स्थान पर बड़ा खेल हुआ। इसमें स्वयंसेवकों के अलग-अलग दल बनाए गए। इन दलों के स्वयंसेवकों ने आग के घेरे से निकलना, 10 फीट लंबी व गहरी खाई को पार करना व दुश्मनों के कब्जे से बाहर निकलना सहित कई खेल हुए। वहीं स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रदर्शन भी किया। इधर, रामलीला मैदान में शुक्रवार शाम होने वाले शिविर के समापन समारोह की शहर के स्वयंसेवकों ने तैयारी शुरू कर दी है। समारोह में सरसंघचालक शिविर में शामिल स्वयंसेवकों के शारीरिक प्रदर्शन को देखेंगे। इसके बाद सरसंघचालक स्वयंसेवक व आमजन को संबोधित करेंगे।
       चिड़ावा के पेड़ों का लिया स्वाद रू सर संघचालक मोहनराव भागवत ने चिड़ावा के प्रसिद्ध पेड़ों का स्वाद चखा। उन्होंने इनके स्वाद की तारीफ की।स्वयंसेवकों ने सीखी कला भागवत ने दिया व्याख्यान

No comments:

Post a Comment